15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : जिले के अलग-अलग ब्लॉक में आज से लगेगा स्वास्थ्य शिविर

Jamshedpur News : जिले के अलग-अलग ब्लॉक में आयुष विभाग द्वारा 06 नवंबर से अलग-अलग तिथियों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया है.

ऑस्टियोआर्थराइटिस, मस्कुलोस्केलेटल समस्याओं का होगा इलाज

डॉक्टरों और योग प्रशिक्षकों का ड्यूटी रोस्टर जारी

Jamshedpur News :

जिले के अलग-अलग ब्लॉक में आयुष विभाग द्वारा 06 नवंबर से अलग-अलग तिथियों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया है. पूर्वी सिंहभूम के विभिन्न प्रखंडों में ऑस्टियोआर्थराइटिस, मस्कुलोस्केलेटल समस्याओं और बुजुर्ग मरीजों की पहचान कर उनका इलाज व जागरूक किया जायेगा. इसके लिए अलग-अलग तिथियों में प्रखंडवार डॉक्टरों और योग प्रशिक्षकों की ड्यूटी रोस्टर जारी कर दी गयी है. यह शिविर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा. 6 नवंबर को पोटका के कोवाली और बनकटी में आयुष शिविर लगेगा. जहां डॉ. अर्चना कुमारी, डॉ. देवराज मंडल, डॉ. अलका खेमका, डॉ. रीना कुमारी के साथ योग प्रशिक्षक सुखेंदु महतो, भृगुराम भकत, तापस कुमार भकत और नीतू कुमारी तैनात रहेंगी. इसी दिन गोलमुरी-जुगसलाई प्रखंड के झारखंड कॉलोनी-2, डिमना बस्ती और गांधी मैदान (मानगो) में भी शिविर आयोजित किया जायेगा.

8 नवंबर को पटमदा के खेरुआ व नूवाडीह के साथ बोड़ाम प्रखंड के दामोदरपुर व लाओजोड़ा में शिविर लगेगा. 11 नवंबर को मुसाबनी के धोबनी पंचायत भवन और ब्लॉक मुख्यालय व डुमरिया के चमरागुट्टू व हाथीबाड़ी में भी स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जायेगा. 17 नवंबर को घाटशिला के महुलिया आंचलिक मैदान व केसरपुर और धालभूमगढ़ के कोकपाड़ा व माहुलीसोल में आयुष शिविर लगेगा. 18 नवंबर को डुमरिया के चमरागुड़ा और हंसडीह में व 20 नवंबर को चाकुलिया के किशोरीपुर व मिश्रीकाटा, जबकि 21 नवंबर को बहरागोड़ा के पाथरा व मध्य विद्यालय और गुड़ाबांधा के जामबनी व मानदा में शिविर लगाया जायेगा. इसके साथ ही शिविर के निरीक्षण के लिए विभाग के द्वारा टीम बनायी गयी है, जिसमें निशांत प्रिय (जिला कार्यक्रम प्रबंधक), आलोक कुमार त्रिपाठी (आशुलिपिक) और प्रवीण कुमार (योग प्रशिक्षक) को शामिल किया गया है. जारी निर्देश में कहा गया है कि रोस्टर में शामिल अधिकारी और स्टाफ अपने निर्धारित कैंप स्थल पर समय से पहुंचें. शिविर में दवाओं और आवश्यक सामग्री की पूर्व व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी. इन तिथियों के दौरान किसी भी प्रकार की छुट्टी स्वीकृत नहीं की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel