Jamshedpur news.
झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति, रांची और जिला स्वास्थ्य समिति, पूर्वी सिंहभूम के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को सिविल सर्जन कार्यालय सभागार इंटीग्रेटेड स्वास्थ्य कैंप के सफल आयोजन को लेकर जिला स्तरीय बैठक सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल की अध्यक्षता में हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल ने कहा कि 2 सितंबर को बागबेड़ा और 10 सितंबर को पोटका प्रखंड में इंटीग्रेटेड स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया जा रहा है. कैंप में एचआईवी, सिफिलिस, टीबी, हेपेटाइटिस-बी, हेपेटाइटिस-सी और अन्य बीमारियों की निःशुल्क जांच की जायेगी. जांच के बाद आवश्यकता पड़ने पर लाभार्थियों को परामर्श और उपचार की सुविधा भी दी जायेगी. बैठक में कैंप के बेहतर संचालन और अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न विभागों और स्वास्थ्य इकाइयों के बीच समन्वय पर जोर दिया गया. इस मौके पर एसीएमओ अजय कुमार सिन्हा, डीटीओ सह नोडल ऑफिसर जोगेश्वर प्रसाद, एडिशनल डायरेक्टर संतोष कुमार, डीपीसी हाकिम प्रधान, नोडल ऑफिसर डॉ. पीएन मिश्रा, डीएएम सुबोध कुमार, आईसीटीसी काउंसलर डॉ. रामचंद्र सिंह सहित कई स्वास्थ्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

