Jamshedpur News :
गोविंदपुर थानांतर्गत घोड़ाबांधा स्थित ओला सर्विस सेंटर के बाहर खड़ी ओला की गाड़ी में आग लगने की घटना में पुलिस ने जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है. इस मामले पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया है. वन विभाग की जमीन और सड़क किनारे खड़ी ओला कंपनी की गाड़ियों को हटाने की भी कार्रवाई की गयी. आम लोगों का कहना था कि ओला कंपनी गाड़ियों को खड़ी कर वन विभाग की जमीन की घेराबंदी करने का काम कर रही है. लोगों की शिकायत पर जमीन को पूरी तरह से खाली करा दिया गया है. वहीं दूसरी ओर ओला सर्विस सेंटर में सर्विसिंग के लिए दी गयी गाड़ियां लोगों को समय पर नहीं मिल पा रही है. गौरतलब है कि बीते रविवार को ओला कंपनी की सर्विस सेंटर के बाहर खड़ी चार गाड़ियां जल कर पूरी तरह से राख हो गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

