Jamshedpur News :
गोविंदपुर थानांतर्गत गदड़ा रेलवे लाइन के पास एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है. मृतक की पहचान सागर कैवर्तो (24) के रूप में हुई है. सागर दयाल सिटी बस्ती का रहने वाला था. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. घटना मंगलवार सुबह की है. पुलिस ने बताया कि घटना सुबह करीब छह बजे की है. सागर के परिवार के लोगों ने बताया कि सागर मानसिक रूप से बीमार था. वह बिना किसी को कुछ बताये ही घर से निकल गया था. पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की है. पुलिस इस मामले को आत्महत्या बता रही है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की सही जानकारी मिल पायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

