Jamshedpur News :
गोविंदपुर के मेसर्स विमला एचपी गैस एजेंसी के कुमुंद पांडेय ने बिष्टुपुर के कुमार गेस्ट हाउस प्राइवेट होटल सिद्धार्थ के निदेशक रुचित बेरी के खिलाफ 17.70 लाख रुपये गबन का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. गोविंदपुर थाना में केस दर्ज कराया गया है. पुलिस ने बताया कि विमला एचपी गैस एजेंसी से कुमार गेस्ट हाउस में गैस की सप्लाई की गयी थी. आरोप है कि गैस के एवज में कुमार गेस्ट हाउस के निदेशक की ओर से रकम का भुगतान नहीं किया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

