चोरी की तस्वीर सीसीटीवी में हुई कैद, छानबीन में जुटी पुलिस
Jamshedpur News :
मानगो थानांतर्गत स्मार्ट बाजार के स्टोर मैनेजर प्रियदर्शी कर ने मानगो थाना में ज्योर्तिमय विश्वास के खिलाफ 2.50 लाख रुपये के सामान की चोरी करने का केस दर्ज कराया है. केस दर्ज होने के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना के संबंध में मानगो पुलिस ने बताया कि ज्योर्तिमय विश्वास ग्राहक बनकर सामान की खरीदारी करने के लिए स्मार्ट बाजार में गया था. उसके बाद वह करीब 2.50 लाख रुपये के सामान की चोरी की. जब स्टोर में सामान कम पाया गया, तो उसकी छानबीन शुरू हुई. सीसीटीवी फुटेज में ज्योर्तिमय विश्वास सामान की चोरी करते पाया गया. इसके बाद मानगो पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए केस दर्ज कराया गया. पुलिस ने बताया कि स्टोर मैनेजर के बयान पर केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

