Jamshedpur News :
जुगसलाई थाना क्षेत्र के पुरानी बस्ती के रहने वाले सरबजीत सिंह (32) ने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सरबजीत मंगलवार की रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया था. बुधवार को काफी देर तक जब वह नहीं जगा, तो परिवार के लोग उसे जगाने पहुंचे, तो देखा कि वह फंदे से लटक रहा था. उसके बाद परिवार के लोगों ने फंदे से उतार कर आनन-फानन में टीएमएच लेकर गये, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार सरबजीत सिंह का जुगसलाई में चश्मा की दुकान है. छानबीन के दौरान अब तक पुलिस को कोई सुसाइट नोट नहीं मिला है. मामले में यूडी केस दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है