Jamshedpur News :
कांग्रेस के कोल्हान प्रवक्ता जम्मी भास्कर ने घाटशिला उपचुनाव में सोमेश चंद्र सोरेन की ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि यह जीत कांग्रेस–झामुमो गठबंधन की मजबूती और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व पर जनता के बढ़ते भरोसे का स्पष्ट संकेत है.जम्मी भास्कर के अनुसार, राज्य सरकार के जनहितकारी और विकासात्मक कदमों को जनता ने सराहा है, जिसका सकारात्मक संदेश चुनाव परिणाम में दिखायी देता है. उन्होंने कहा कि स्व. रामदास सोरेन के प्रति लोगों की श्रद्धांजलि और संवेदना भी परिजनों को मिले भारी समर्थन में झलकती है.उन्होंने कहा कि यह जीत सरकार को और मजबूती देगी तथा साबित करती है कि झारखंड की जनता गठबंधन सरकार के साथ खड़ी है. इससे विकास कार्यों में और तेजी आयेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

