शेष 262 बूथों की पोलिंग पार्टियां अपने-अपने बूथों पर ही रुकेगी
11 नवंबर को सुबह साढ़े पांच बजे से सात बजे तक कराया जायेगा मॉक पोल
सुबह सात से लेकर शाम पांच बजे तक सभी 300 बूथों पर डाले जायेंगे वोट
Jamshedpur News :
घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. मतदान से एक दिन पूर्व यानी 10 नवंबर को घाटशिला विस क्षेत्र के 300 बूथों में से 38 बूथों की पोलिंग पार्टियां रात में इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम (आईएसआर) में रुकेंगी और तड़के मतदान वाले दिन बूथ पर पहुंचेगी. सुरक्षा को इसका कारण माना जा रहा है, क्योंकि ये सभी बूथ नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पड़ते हैं. जबकि शेष 262 बूथों की पोलिंग पार्टियां अपने-अपने बूथों पर ही रुकेगी. घाटशिला विस क्षेत्र में 11 नवंबर की सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान से पहले तड़के साढ़े पांच बजे से डेढ़ घंटे तक मॉक पोल कराया जायेगा. मतदान के बाद 300 में से 297 बूथों की पोलिंग पार्टियां उसी रात तक इवीएम लेकर को-ऑपरेटिव कॉलेज में स्थित स्ट्रांग रूम पहुंच जायेंगी, जबकि शेष तीन बूथों की पोलिंग टीम 12 नवंबर की सुबह वहां पहुंचेगी. ये तीन बूथ हैं- राजकीय प्राइमरी स्कूल, बालीडीह, राजकीय अपग्रेडेड मिडिल स्कूल, भुमरू और राजकीय अपग्रेडेड हाई स्कूल, झाटीझरना. इधर, भारत निर्वाचन आयोग ने घाटशिला विस क्षेत्र में 41 अलग-अलग स्थानों पर इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम बनाने की मंजूरी दी है. आयोग ने इस संबंध में पत्र भेजकर पूर्वी सिंहभूम के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी को सूचित किया है. इसके बाद उपायुक्त ने सभी 41 भवनों- जिनमें स्कूल, सामुदायिक भवन और पंचायत भवन शामिल हैं को मतदान प्रक्रिया समाप्त होने तक अधिग्रहित कर लिया है. डीसी ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम के रूप में उपयोग हो रहे इन स्थानों पर मतदान समाप्ति तक सुरक्षा पुख्ता रखी जाये और किसी भी प्रकार का विकास या निर्माण कार्य नहीं किया जाये. निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

