Jamshedpur news.
घाटशिला होनेवाले विधानसभा उप चुनाव में 300 से अधिक बूथों का निर्माण किया जायेगा. 2024 में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में बूथों की संख्या 291 थी. घाटशिला चुनाव को लेकर पूर्वी सिंहभूम जिला निर्वाचन शाखा ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. जिला निर्वाचन विभाग द्वारा घाटशिला के उन 12 बूथों में बदलाव किया जा रहा है, जहां मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक थी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने बताया कि मतदान केंद्रों के रेशन लाइजेशन के उपरांत नौ नये मतदान केंद्र बनाये गये हैं. पूर्व में अधिसूचित 291 मतदान केंद्र के स्थान पर अब कुल 300 मतदान केंद्रों पर मतदाता मतदान कर सकेंगे. कुल भवनों की संख्या 218 है. घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में 251367 मतदाता हैं.मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के उपरांत मतदाताओं की संख्या बढ़ने की संभावना है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने समाहरणालय सभागार में मंगलवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि घाटशिला विधानसभा उप चुनाव के लिए मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू कर दिया गया है. पुनरीक्षण कार्यक्रम के निमित्त एकीकृत निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशन मंगलवार (दो सितंबर) को सभी मतदान केंद्रों में किया गया है एवं निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन दिनांक 29 सितंबर को निर्धारित है. दावा व आपत्ति प्राप्त करने की अवधि दिनांक दो से 17 सितंबर निर्धारित गयी है. दावे एवं आपत्तियों का निपटारा दिनांक 25 सितंबर तक किया जायेगा. निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम, 1960 के नियम 16 के अनुसार, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी प्रपत्र 9, 10, 11 एवं 11ए तथा 11बी में दावों और आपत्तियों की सूची तैयार करेंगे. ऐसी सूचियों की एक प्रति अपने कार्यालय में नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित करेंगे तथा सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य राजनीतिक दलों को साप्ताहिक आधार पर साझा करेंगे. संवाददाता सम्मेलन में सहायक निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, डीपीआरओ पंचानन उरांव भी मौजूद थे.जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि एक जुलाई को अर्हता तिथि के आधार पर योग्य नागरिक अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए प्रपत्र-6 में आवेदन कर सकते हैं. नाम संशोधन के लिए प्रपत्र-8 तथा स्थानांतरण, विलोपन के लिए प्रपत्र-7 में आवेदन किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि सभी प्रकार के आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से भी किए जा सकते हैं. इसके अतिरिक्त संबंधित बीएलओ, एइआरओ के कार्यालय में भी आवेदन जमा किया जा सकता है. उपायुक्त ने बताया कि पिछले चुनाव में 25 दिव्यांगों ने घर से वोटिंग की थी. चुनाव आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक इस बार भी सुविधा प्रदान की जायेगी.घाटशिला विधानसभा
कुल वोटर : 251367पुरुष : 123314महिला : 128056थर्ड जेंडर : 03ओवरसीज वोटर : 01पीडब्ल्यूडी 2648वोटर 18-19 आयु : 1330885 प्लस वोटर : 636जेंडर रेसियो : 1038इपी रेसियो : 62.73डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

