Jamshedpur news.
ब्लू बेल्स इंग्लिश हाई स्कूल मानगो में गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया गया. इस अवसर पर स्कूल के छात्रों ने भगवान श्री गणेश के जीवन एवं जन्म पर आधारित शिक्षाओं पर संबंधित एक नाटक को प्रस्तुत किया. इस नाटक के जरिए सभी ने संघर्ष के बाद भी जीवन में धैर्य और विश्वास बनाये रखने का संदेश दिया. प्रिंसिपल मधु मिश्रा ने विद्यार्थियों को भगवान गणेश की बुद्धि व ज्ञान के महत्व से अवगत करते हुए कहा कि गणपति केवल विघ्नहर्ता नहीं, बल्कि नयी शुरुआत और सकारात्मक सोच के प्रतीक भी हैं. मौके पर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सरवन सिंह, हेडमिस्ट्रेस रीना रॉय, प्रबंधन समिति के कोषाध्यक्ष जसपाल सिंह, किरण चाणे, कमेटी सदस्य सूरज सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

