Jamshedpur news.
बहरागोड़ा में पुलिस ने 106 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया है. मंगलवार को केस का उद्भेदन करते हुए ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार युवकों में बरसोल के छोटा पारुलिया निवासी चंदन खटुआ, राकेश कुमार, मुसाबनी निवासी राजा रजक और अंशु मिश्रा शामिल हैं. गिरफ्तार युवकों के पास से 106 पुड़िया ब्राउन शुगर के अलावा दो मोटरसाइकिल, पांच मोबाइल और 1550 रुपये बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ युवा बहरागोड़ा में ब्राउन शुगर की बिक्री करने आने वाले हैं. इसके बाद टीम गठित कर युवकों को गिरफ्तार किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

