जमशेदपुर. शहर के पूर्व अंतरराष्ट्रीय साइकिलिस्ट अवतार सिंह को शनिवार को नयी दिल्ली में खेल के क्षेत्र में आजीवन योगदान के लिए साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (सीएफआइ) ने सम्मानित किया. इसमें सीएफआइ के अध्यक्ष पंकज सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. उनके साथ महासचिव, कोषाध्यक्ष और देशभर से आए अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान सीएफआइ के अध्यक्ष पंकज सिंह ने अवतार सिंह को प्रशस्ति-पत्र व मोमेंटो प्रदान किया. अवतार सिंह सात बार के राष्ट्रीय साइकिलिंग चैंपियनशिप के चैंपियन रहे हैं. अवतार सिंह ने 1978 के कॉमनवेल्थ गेम्स और 1982 के एशियाई खेलों में भारतीय टीम की कप्तानी भी की थी. झारखंड मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव एसके तोमर ने अवतार सिंह को बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

