18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड : टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व कमेटी मेंबर इस्माइल आजाद को अपराधियों ने मारी गोली, TMH में भर्ती

टीडब्ल्यूयू के पूर्व कमेटी मेंबर इस्माइल आजाद को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. तत्काल उसे टीएमएच में भर्ती कराया गया, जहां स्थिति खतरे से बाहर है. वहीं, टीएमएच पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने प्रशासनिक अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये.

Jharkhand Crime News: जमशेदपुर स्थित टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व कमेटी मेंबर इस्माइल आजाद को अज्ञात अपराधी ने आजादनगर थाना अंतर्गत चेपापुल के पास शुक्रवार की रात गोली मार दी. गोली उनके बाएं कंधे में लगी है. घटना के बाद कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में मौजूद हाजी फिरोज खान अपनी गाड़ी से उन्हें टीएमएच अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी गयी. गोली लगने की सूचना पाकर सैकड़ों साथी टीएमएच पहुंचे. आजाद को जब इमरजेंसी में ले जाया जा रहा था, तो उनके समर्थकों ने भी घुसने का प्रयास किया. इस दौरान सुरक्षा गार्ड से बकझक हो गयी. उग्र युवकों ने धक्का-मुक्की करनी शुरू कर दी. मौके पर पहुंचे बिष्टुपुर थाना के दारोगा विकास जायसवाल ने स्थिति को संभाला और लोगों को इमरजेंसी से बाहर किया. जानकारी मिलने पर मंत्री बन्ना गुप्ता टीएमएच पहुंचे और घायल आजाद से बात की. उन्होंने मामले को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से भी बात कर दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि पहले आजाद का इलाज करायेंगे, फिर अपराधियों का करेंगे. इधर, गोलीबारी के विरोध में आज लोग थाना का घेराव करेंगे.

क्या है मामला

घटना के संबंध में हाजी फिरोज खान ने बताया कि साकची जामा मस्जिद के पीछे रहनेवाले आजाद चेपापुल के पास रात करीब नौ बजे अपनी गाड़ी (जेएच 05 के 0406) में नुरुल हक झु्न्ना का इंतजार कर रहे थे. उसी वक्त एक युवक हेलमेट पहने हुए पैदल ही उनकी गाड़ी के पास आया और पीछे की तरफ से देसी कट्टा से आजाद को निशाना बनाते हुए फायर कर दिया. गोली आजाद के बाएं कंधे में पीछे की तरफ से लगी. गोली मारने के बाद युवक हेलमेट पहने ही पारडीह पेट्रोल पंप रोड की तरफ भागने लगा. घायल आजाद ने युवक की कुछ दूर तक पीछा किया. इस बीच कुछ और युवक भी हमलावर को खदेड़ने लगे. कुछ ही दूर पर एक युवक पहले से ही बाइक स्टार्ट कर इंतजार कर रहा था. हमलावर उसकी गाड़ी पर कूद कर बैठ गया. पीछे भाग रहे युवकों ने जब ललकारा, तो हमलावर ने मुड़ कर उनकी तरफ भी एक फायर कर दिया. इसके बाद वे लोग वहीं रुक गये और बाइक सवार उस युवक को लेकर फरार हो गया.

टीएमएच पहुंचे मंत्री बन्ना गुप्ता

जानकारी मिलते ही मंत्री बन्ना गुप्ता ने घायल आजाद से टीएमएच के इमरजेंसी में जाकर मुलाकात की. पत्रकारों से बातचीत में मंत्री ने कहा कि आजाद खतरे से बाहर है. एक्स-रे कराने के बाद ऑपरेशन का फैसला डॉक्टर करेंगे. उन्होंने कहा कि पहले आजाद का इलाज करायेंगे, फिर अपराधियों का करेंगे. उन्होंने एसएसपी से भी बात की है. मंत्री बन्ना गुप्ता से पूछा गया कि शब्बीर के हत्यारे नहीं पकड़े गये हैं, उन्होंने कहा कि पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी.

Also Read: कोडरमा में साइबर क्रिमिनल्स ने ली एक व्यक्ति की जान, ब्लैकमेल से परेशान रिटायर्ड शिक्षक ने की थी आत्महत्या

आजादनगर में अपराधियों का बोलबाला

वहीं, हाजी फिरोज खान ने बताया कि घटना रात करीब 9.08 बजे की है. वह कार्यालय में थे तभी पटाखा जैसी आवाज आयी. एक युवक ने बताया कि आजाद को गोली लग गयी है. वह घटनास्थल पर पहुंचे और आजाद को टीएमएच पहुंचाया. फिरोज खान ने कहा कि आजादनगर में अपराधियों का बोलबाला है. पूर्व में भी कई लोगों की जान अपराधी ले चुके हैं. उनके कार्यालय पर भी फायरिंग हुई थी, जिसका खुलासा आज तक नहीं हो सका. शनिवार की शाम चार बजे आजादनगर थाना का घेराव किया जायेगा. लोग पुलिस से जानना चाहते हैं कि अपराधी उस पर क्यों हावी क्यों है? पुलिस हेलमेट जांच करती रहती है अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. ब्राउन शुगर और ड्रग्स का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा. पूरा आजादनगर बारूद की ढेर पर बैठा है. पुलिस हमलावरों को गिरफ्तार करे.

गोली मारने वाले को पहचान लेंगे : आजाद

इधर, टीएमएच में इलाज करा रहे इस्माइल आजाद ने बताया कि वह झुन्ना का इंतजार कर रहे थे. तभी उन पर हमला हुआ. अपराधी ने हेलमेट पहन रखा था, लेकिन वे उसे देखकर पहचान लेंगे.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel