17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News: पूरे साल किसान कर सकेंगे खेती, पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने किया सिंचाई योजना का उद्घाटन

बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच राज्य के पूर्व सीएम और झामुमो नेता चंपाई सोरेन ने आज खरकाई बाईं लिफ्ट सिंचाई योजना का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि इस योजना से 44 गांवों के लोगों को फायदा मिल पाएगा.

Jamshedpur News : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और जल संसाधन मंत्री चंपाई सोरेन ने शुक्रवार को सरायकेला-खरसावां के गंजियां बराज में खरकाई बाईं लिफ्ट सिंचाई योजना का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने योजना की शुरुआत की और बटन दबाया. उनके द्वारा बटन दबाते ही आसपास के दर्जनों गांवों के खेतों में सिंचाई का जल पहुंचना शुरू हो गया. चंपाई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच उन्होंने कार्यक्रम में भाग लिया और इन सारी बातों को नकार दिया.

योजना से कैसे मिलेगा लाभ ?

पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने बताया कि खरकाई नदी के जल को बचाकर उसे खेतों में भेजा जाएगा. इस योजना से क्षेत्र में खुशहाली आएगी. उन्होंने यह जानकारी भी दी कि इस योजना के माध्यम से सीतारामपुर डैम तक भी पानी पहुंचाया जा रहा है. पानी पहुंचने से इसका फायदा क्षेत्र के किसानों एवं आम लोगों को होगा.

किसान कैसे साल भर कर पाएंगे खेती ?

पूर्व सीएम और मंत्री चंपाई सोरेन ने बताया कि योजना का सबसे बड़ा लाभ किसानों को मिलेगा. किसान अब पूरे साल खेती कर पाएंगे. किसानों को पूरे साल पानी मिल सके इसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं. किसान को अगर साल भर पानी मिल पाएगा तो वह रबी और खरीफ फसलों के अलावा साग-सब्जियों को भी उगा सके. जिससे कि उनकी आर्थिक स्थिति सुधर सके.

कितने गांवों को मिलेगा फायदा ?

इस परियोजना से गम्हरिया प्रखंड के 44 गांवों में 3700 हेक्टेयर खेतों को सिंचाई की सुविधा मिली है. वहीं सीतारामपुर डैम द्वारा 101 मिलियन लीटर पानी प्रतिदिन आदित्यपुर नगर निगम को मिलेगा. इस पानी का इस्तमेाल पेयजल आपूर्ति के लिए किया जाएगा. इस परियोजना की शुरुआत पर खुशी जताते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि अब उन्हें खेती के लिए बारिश पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा, जिस से वे साल भर खेती कर पाएंगे.

Also Read : Champai Soren Resignation : चंपाई सोरेन के इस्तीफे के बाद क्या बोले हेमंत सोरेन?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें