Jamshedpur news.
एक दिन बाद 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी है. आयोजन समिति की ओर से अलग-अलग इलाकों में पूजा पंडाल और मेले की तैयारी अंतिम चरण में है. इसके बाद विश्वकर्मा पूजा, फिर शारदीय नवरात्र की चहल-पहल शुरू हो जायेगी. वहीं लगातार हो रही बारिश के चलते इस बार लगता नहीं है कि फेस्टिवल सीजन बढ़िया से गुजर पायेगा. मौसम वैज्ञानिकों की मानें, तो गणेश चतुर्थी के साथ-साथ दुर्गा पूजा में भी झमाझम बारिश के आसार हैं. जिस कारण आमलोगों के साथ-साथ दुकानदारों की भी चिंता बढ़ गयी है. पुराने तजुर्बेदार बताते हैं कि उनलोगों ने पिछले 50 वर्षों में जमशेदपुर में इस बार जैसी बारिश नहीं देखी. इधर लगातार दो दिनों से हो रही बारिश ने शहर का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. बारिश से हो रही परेशानी पर पेश है विशेष रिपोर्ट.करना पड़ रहा परेशानियों का सामना
करीम सिटी कॉलेज के पास जाकिरनगर कपाली लिंक रोड में नाली किनारे के इलाके में 23 अगस्त को बारिश की वजह से जल जमाव हो गया. रविवार को भी यहां जल जमाव रहा, जिससे यहां के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी प्रकार ओल्ड पुरुलिया रोड में नाली किनारे के निचले इलाके के कई घरों में पानी घुस आया था. यहां से धीरे-धीरे पानी निकलना शुरू हो गया है. राबिया टेक्निकल इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में पानी लग गया है. इससे छात्रों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. सुवर्णरेखा का जलस्तर बढ़ने से रामनगर व श्यामनगर इलाके के कुछ घरों में बारिश का पानी प्रवेश कर गया था. हालांकि यहां के घरों से पानी निकल चुका है. उधर शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर एक, ब्लॉक नंबर दो में भी जल जमाव की स्थिति हो गयी थी. यहां से भी पानी निकल गया है. घर और इलाके से पानी निकल जाने भर से लोगों की परेशानी खत्म नहीं हो गयी है. पानी उतर जाने के बाद अभी भी घर के सामान गीले हैं. इससे पानी में रसोई में दिक्कत हो रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

