जमशेदपुर के पार्वती घाट पर किया गया अंतिम संस्कार
Jamshedpur News :
रांची के धुर्वा डैम में हुए भीषण हादसे में लापता फैमिली जिला जज के चालक सत्येंद्र कुमार सिंह (35) का शव तीसरे दिन सोमवार की सुबह धुर्वा डैम से बरामद किया गया. सत्येंद्र कुमार की खोजबीन के लिए शनिवार से ही गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम लगातार प्रयास कर रही थी. सोमवार की सुबह गोताखोरों की टीम ने पानी के भीतर गहराई में सर्च ऑपरेशन के दौरान सत्येंद्र के शव को बरामद किया. इसके बाद पुलिस ने सत्येंद्र कुमार के परिजन को फोन कर जानकारी दी. परिजनों ने आकर शव की शिनाख्त की, इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस ने उनके परिवार वालों को सौंप दिया. शव लेकर परिवार के लोग जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित पार्वती घाट आये, जहां अंतिम संस्कार किया गया. परिजनों ने बताया कि काफी समय तक पानी में रहने के कारण शव की स्थिति खराब हो गयी थी. इस कारण से शव को घर नहीं ले जाया गया. इधर, सत्येंद्र कुमार के अंतिम संस्कार में कोर्ट के कई कर्मचारी पार्वती घाट पहुंचे थे. सत्येंद्र कुमार मूल रूप से जुगसलाई के रहने वाले थे. वर्तमान में वे डिमना रोड में मकान बनाकर अपनी पत्नी, बेटी व परिवार के साथ रह रहे थे. 10 वर्ष पूर्व उनकी शादी हुई थी.बता दें कि 14 नवंबर की रात कार अनियंत्रित होकर धुर्वा डैम में घुस गयी थी. इस हादसे में जमशेदपुर के प्रधान जिला जज के दो अंगरक्षकों समेत तीन लोगों की मौत हो गयी थी. तीनों के शव बरामद कर लिये गये थे. मगर सत्येंद्र कुमार का पता नहीं चल सका था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

