20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur news. टाटानगर आरपीएफ को रेलकर्मी और अनाज कालाबाजारियों की साठगांठ के मिले सबूत, रिमांड अवधि बढ़ायी गयी

24 लाख रुपये मूल्य के चावल गबन से जुड़ा यह मामला एक साल से ज्यादा पुराना

Jamshedpur news.

टाटानगर आरपीएफ को रेलकर्मियों और अनाज कालाबाजारियों की साठ-गांठ के सबूत मिले हैं. इसे लेकर अब तक किये गये अनुसंधान में यह बातें सामने आयी है कि रेलवे के कर्मचारियों द्वारा कालाबाजारियों को पहले ही सूचित कर दिया जाता था कि कहां से क्या माल ले जाना है. गिनती में ही हेराफेरी कर दी जाती थी. इस मामले में आरपीएफ ने शनिवार को फिर से रिमांड की अवधि को बढ़ा दिया. रिमांड की अवधि को दो दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है. शनिवार को कोर्ट में वापस भेजना था.

कोर्ट में वापस भेजने के दौरान ही टाटानगर के गुड्स शेड में कॉमर्शियल क्लर्क के पद पर तैनात सूरज कुमार और मुकेश कुमार को आरपीएफ ने अर्जी लगायी कि पूछताछ अधूरा है. अनुसंधान के लिए दो दिन और रिमांड की जरूरत है. इसके बाद कोर्ट ने मंजूरी दे दी. सोमवार तक आरपीएफ दोनों से पूछताछ करेगी. करीब 24 लाख रुपये मूल्य के चावल गबन से जुड़ा यह मामला एक साल से ज्यादा पुराना है, जिसकी फाइलें खंगालकर आरपीएफ ने यह बड़ी कार्रवाई की है.

गिनती के दौरान पता चला कि चावल से लदी एक पूरी वैगन गायब हो गयी

मामले का खुलासा तब हुआ, जब करीब डेढ़ साल पहले 12 मार्च 2024 को ओडिशा के कांटाबांजी से पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर सिटी जंक्शन के लिए रवाना हुई एक मालगाड़ी अपने गंतव्य पर पहुंची. वहां गिनती के दौरान पता चला कि चावल से लदी एक पूरी वैगन गायब हो गयी. इस वैगन में चावल की कुल 1259 बोरियां थीं, जिनकी कीमत 23 लाख 92 हजार 930 रुपये आंकी गयी थी. सबूतों के आधार पर आरपीएफ ने सोमवार, 18 अगस्त को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में एक सूरज कुमार (उम्र 46 वर्ष) बारीडीह आदर्श नगर का रहने वाला है, जबकि दूसरा आरोपी मुकेश कुमार रांची के धुर्वा स्थित एचइसी कालोनी का निवासी है. दोनों टाटानगर स्थित गुड्स शेड (माल गोदाम) में ही कार्यरत थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए टाटानगर आरपीएफ पोस्ट में इसी साल 13 फरवरी को रेलवे संपत्ति (गैरकानूनी कब्जा) अधिनियम की धाराओं के तहत जीरो एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू की गयी. आरपीएफ की जांच टाटानगर गुड्स शेड पर केंद्रित हो गयी है. इसमें कई और मामले सामने आयेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel