8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur news. बुजुर्गों की सेवा व उनका सम्मान हमेशा होना चाहिए : अरविंद कुमार पांडे

अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस के मौके पर डालसा की ओर से विधिक जागरूकता सह चिकित्सा शिविर का आयोजन

Jamshedpur news.

बुजुर्गों की सेवा व उनका सम्मान हमेशा होना चाहिए. बढ़ती उम्र के साथ इन्हें स्वस्थ एवं खुशहाल रखना हम सभी की जिम्मेवारी है. उक्त बातें अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस के मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) की ओर से ओल्ड एज होम आशीर्वाद भवन बाराद्वारी में आयोजित विधिक जागरूकता सह चिकित्सा शिविर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार पांडे ने कही. उन्होंने ओल्ड एज होम में रहने वाले बुजुर्गों की नियमित स्वास्थ्य की जांच कराने व आयुर्वेदिक चिकित्सा की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही.कार्यक्रम में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विमलेश कुमार सहाय, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल गौरव एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव धर्मेंद्र कुमार भी मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र कुमार ने किया. डालसा सचिव धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि मेडिकल कैंप के लिए चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मियों की प्रतिनियुक्ति के लिए उन्होंने सिविल सर्जन को पत्र भेजा, जिसके बाद दोनों जगहों पर मेडिकल टीम मौजूद रही. कार्यक्रम के उपरांत सभी ने ओल्ड एज होम आशीर्वाद भवन का निरीक्षण किया.जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं सामाजिक संस्था जीवन ज्योति की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में लगभग 70 बुजुर्गों की जांच की गयी एवं उन्हें निःशुल्क दवा दी गयी. सिविल सर्जन के निर्देश पर डॉ ऋचा वर्षा, डॉ राकेश पासवान, डॉ रोमी महतो एवं डॉ हिमांशु ने शिविर में सक्रिय योगदान दिया. कार्यक्रम में जीवन ज्योति की ओर से डाक्टर अरुण, मनोज मिश्रा के अलावा रवि कु शंकर, महेश चौबे, राम सागर मिश्रा, विजय शर्मा, रेणु सिंह, संजय भद्रा, एलबी प्रसाद, ज्योति उपाध्याय, रश्मि सिन्हा, विजय दास, अमरेश गुप्ता, रेणु कुमारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel