Jamshedpur news.
कांग्रेस के पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे को बदलने की कवायद चल रही है. जिलाध्यक्ष के पद के लिए कई दावेदार सामने आये हैं. इसे लेकर योग्य नेता की तलाश की जा रही है. इसे लेकर राज्य स्तर पर सारे प्रभारियों की नियुक्ति कर दी गयी है. इसके तहत पूर्वी सिंहभूम जिले के लिए मंत्री राधाकृष्ण किशोर, बलजीत सिंह बेदी, सुंदरी तिर्की को प्रभारी बनाया गया है. ये लोग योग्य उम्मीदवार की तलाश करेंगे. बताया जाता है कि इस बार कांग्रेस में जिलाध्यक्ष ओबीसी नेता को बनाने की तैयारी की जा रही है. इसके तहत कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर, पारितोष सिंह, परबिंदर सिंह, अखिलेश यादव, बिजय यादव, राकेश साहू समेत अन्य नेता दावेदार हैं. वैसे इस पद के लिए कई और दावेदार हैं. प्रभारियों की बैठक 27 अगस्त को रांची में बुलायी गयी है. पुराना विधानसभा भवन में जिलाध्यक्ष की नियुक्ति या चुनाव को लेकर अंतिम फैसला लिया जायेगा. ओबीसी चेहरा की तलाश इसलिए है, क्योंकि लगातार दो बार से ब्राह्मण चेहरा जिलाध्यक्ष बनता रहा है. रवींद्र झा उर्फ नट्टू झा अध्यक्ष बने, जबकि उसके बाद बिजय खां जिलाध्यक्ष बने और उसके बाद आनंद बिहारी दुबे अध्यक्ष बने. ये तीनों करीब 20 साल तक जिलाध्यक्ष के पद पर रहे हैं. इस कारण अब यह डिमांड उठी है कि हर हाल में जिलाध्यक्ष ओबीसी चेहरा जिले में बनाया जाये. रामाश्रय प्रसाद के बाद फिर कोई जिलाध्यक्ष ओबीसी के तौर पर नही बन पाया है. उससे पहले केपी सिंह जिलाध्यक्ष होते थे. ऐसे में सक्रिय चेहरे की तलाश की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

