23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमशेदपुर : ED की टीम ने छवि रंजन की नौकरानी को किया बाहर, बेडरूम में जाने के लिए है Triple Layer Security

झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार के कुल 22 ठिकानों पर ईडी की टीम छापेमारी कर रही है. इसमें आईएएस छवि रंजन सहित कुछ सीओ और जमीन कारोबारियों के ऊपर कार्रवाई करते हुए छापेमारी की जा रही है. ईडी की टीम जमशेदपुर स्थित उनके आवास पर सुबह करीब साढ़े 6 बजे पहुंची.

ED Raid On Chhavi Ranjan: रांची के पूर्व डीसी और वर्तमान में झारखंड के समाज कल्याण विभाग के निदेशक आईएएस अधिकारी छवि रंजन के कई आवासों और ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई जारी है. झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार के कुल 22 ठिकानों पर ईडी की टीम छापेमारी कर रही है. आईएएस छवि रंजन के अलावा झारखंड के कई अंचल अधिकारी (सीओ) और जमीन कारोबारी भी शामिल हैं, जिनके यहां प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापेमारी की है. जमशेदपुर के कदमा में स्थित छवि रंजन के फ्लैट पर सुबह करीब 6:30 बजे ईडी की टीम पहुंची.

ईडी की टीम पहुंची तो फ्लैट बंद था

ईडी की टीम के पास ठीक-ठीक लोकेशन नहीं था, इसलिए वहां पहुंचने में टीम को थोड़ा समय लगा. पहले तो टीम ने पास के फ्लैट में दस्तक दी. लोगों ने बताया कि वे यहां नहीं रहते. पास वाला फ्लैट उनका है. ईडी की टीम वहां पहुंची, तो फ्लैट बंद था. इसके बाद ईडी की टीम ने आदित्यपुर में रहने वाले उनके रिश्तेदार को बुलाया और फ्लैट को खुलवाया. यही रिश्तेदार फ्लैट का केयरटेकर भी है. छवि रंजन का यह फ्उलैट कदमा जीपी स्लोप स्थित फ्लैट फर्स्ट फ्लोर में 1ए है. बताया जा रहा है कि रवि रंजन के मास्टर बेडरूम में दाखिल होने के लिए तीन गेट पार करके जाना होता है.

ईडी की टीम में 5 पुरुष और एक महिला अधिकारी

ईडी की टीम में 5 पुरुष और एक महिला अधिकारी हैं. ये सभी अधिकारी दो कार से आये थे. ईडी की छापेमारी के दौरान फ्लैट के बाहर साफ सफाई कर रही नौकरानी को भी वहां से बाहर कर दिया गया. फ्लैट खुलने के बाद सुबह करीब 8:00 बजे से छापामारी चल रही है. यहां जो कुछ भी मौजूद है, उसकी जांच ईडी की टीम कर रही है. बताया जाता है कि छवि रंजन यहां कभी कभार ही आते थे. जब भी आते थे देर रात या तड़के ही आते थे. कुछ ही देर बाद लौट भी जाते थे. फ्लैट में उनके माता-पिता रहते थे.

Also Read: रांची के पूर्व DC छवि रंजन के घर ईडी का छापा, कुल 22 ठिकानों पर छापेमारी, कई CO और जमीन कारोबारी रडार पर

छवि रंजन की दूसरी शादी से माता-पिता थे नाराज

छवि रंजन ने पिछले साल दीपावली के समय पत्नी से तलाक लेने के बाद दूसरी महिला (दूसरी जाति की महिला) से शादी कर ली. इससे उनके माता-पिता बेहद नाराज थे. अंतरजातीय विवाह की वजह से छवि रंजन और उनके माता-पिता का झगड़ा चल रहा था. दो माह पहले ही उनके माता-पिता इस फ्लैट को छोड़कर अन्यत्र चले गये. इसके बाद छवि रंजन ने फ्लैट से सारा सामान खाली कर दिया. 8-10 बैग में सामान भरकर ले गये थे. यह भी कहा जा रहा है कि ईडी की रेड की आशंका उन्हें रही होगी, इसलिए सारा सामान यहां से हटा लिया. बहरहाल, ईडी की टीम इस फ्लैट को खंगालने में जुटी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel