जमशेदपुर. नागालैंड में 4-14 नवंबर तक बीसीसीआइ की ओर से सीनियर महिला इंटर जोनल टी-20 ट्रॉफी का आयोजन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता के लिए ईस्ट जोन टीम की घोषणा कर दी गयी है. ईस्ट जोन टीम में झारखंड की पांच खिलाड़ियों को जगह दी गयी है. इसमें जमशेदपुर की अश्विनी कुमारी को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. टीम में झारखंड की प्रियंका लूथरा, रश्मि गुड़िया, आरती कुमारी व ममता को भी शामि है. टीम की घोषणा बुधवार को जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में हुई ईस्ट जोन सेलेक्शन कमेटी की बैठक के बाद की गयी. बैठक की अध्यक्षता ईस्ट सेलेक्शन कमेटी की संयोजक जेएससीए के सचिव सौरभ तिवारी ने की. टीम में मिता पॉल (कप्तान), अश्विनी कुमारी (उपकप्तान), प्रियंका लूथरा, धारा गुज्जर, तनुश्री सरकार. रश्मि गुड़िया, जिन्ती मनी कलिता, रश्मि डे, तन्मयी बेहरा, सुश्री दिव्यादर्शी, तिटस साधु, सायका इशाक, आरती कुमारी, ममता पासवान व प्रियंका आचार्य शामिल है. टीम का कोच प्रबल दत्ता, सहायक कोच सीमा सिंह, फिजियो पूजा दत्ता, ट्रेनर सपना चौधरी, अनालिस्ट मो एस जमाल, मसाजर टगारिका व मैनेजर कविता राय को बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

