जमशेदपुर. रांची में 12 अक्तूबर को पेनकैक सिलाट वीमेंस लीग का योजन किया गया. इस लीग में जिले की बालिका खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल दस पदक अपने नाम किये. इसमें तीन स्वर्ण पदक, दो रजत पदक व पांच कांस्य पदक शामिल है. अंडर-17 बालिका वर्ग में सानिया सोय, अंडर-14 वर्ग में मीरू टुडू और अंडर-18 आयु वर्ग में प्राप्ति महतो ने स्वर्ण पदक हासिल किया. अर्शी मारुफ, सुमित बिरुआ को रजत पदक मिला. रौनिता सुंडी, रानी कुमारी, संध्या रानी बास्के, प्राची महतो व कौशल्या कुमारी को कांस्य पदक हासिल हुआ. टीम के कोच राज बंकिरा थे. मैनेजर की भूमिका प्रशांत सोरेन ने निभायी. राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता में विभिन्न जिले की कुल 300 बालिकाओं ने हिस्सा लिया. उल्लेखनीय है कि पेनकैक सिलाट इंडोनेशिया और मलेशिया जैसे दक्षिण पूर्व एशियाई देशों की एक पारंपरिक मार्शल आर्ट है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

