जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन की ओर से रामदास भट्ठा, बिष्टुपुर में आयोजित दस दिवसीय समर कैंप शनिवार को संपन्न हो गया. 21-31 मई तक चले इस कैंप में कुल 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. एनआइएस कोच राकेश महतो ने बच्चों को वॉलीबॉल की बारीकियां सिखायीं. कैंप में बच्चों को खेल के रुल रेगुलेशन के साथ-साथ कोर्ट के मांप व खिलाड़ियों की पोजिशन की भी जानकारी दी गयी. टीम में खेलने वाले लिबरो पोजिशन के महत्व को भी कोच ने बखूबी समझाया. कैंप में सहायक कोच की भूमिका अमरीक सिंह व जे अरुण मूर्ति ने निभायी. समापन के मौके पर के भास्कर राव, हरेराम सिंह, धनरंजन शर्मा, आरके मिश्रा व अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है