जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला तीरंदाजी एसोसिएशन की ओर से रविवार को आइएसडब्ल्यूपी के आर्चरी ट्रेनिंग सेंटर में जिला चैंपियनशिप सह सेलेक्शन ट्रायल का आयोजन किया गया. टाटा स्टील फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस प्रतियोगिता में आर्चरी ट्रेनिंग सेंटर बर्मामाइंस की टीम चैंपियन बनी. बर्मामाइंस की टीम ने आठ गोल्ड, दो रजत व दो कांस्य सहित कुल 12 पदक हासिल किए. टीएसएफ इंद्रानगर छह गोल्ड के साथ उपविजेता रहा. वहीं टाटा स्टील आर्चरी ट्रेनिंग सेंटर की टीम तीन स्वर्ण के साथ तीसरे स्थान पर रही. इस चैंपियनशिप के प्रदर्शन के आधार पर जिला टीम का चयन किया जाएगा. जो, आगामी 16वीं झारखंड राज्य तीरंदाजी चैंपियनशिप में शिरकत करेगी. झारखंड राज्य तीरंदाजी चैंपियनशिप का आयोजन जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 14 नवंबर से होगी. प्रतियोगिता के दौरान इंडियन राउंड, रिकर्व व कंपाउंड वर्ग में स्पर्धाएं हुई. टूर्नामेंट में कुल 14 इकाई, क्लब, अकादमी एवं स्कूलों के कुल 153 तीरंदाजों ने हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

