जमशेदपुर. दयानंद पब्लिक स्कूल ने शैक्षणिक उत्कृष्टता के बाद खेल गतिविधियों में भी अपना लोहा मनवाया है. हरिद्वार में आयोजित सीआइएससीइ नेशनल कबड्डी टूर्नामेंट में स्कूल के छात्र सागर झा और उमंग (कक्षा 12 ) तथा अमित राज (कक्षा 11 ) ने सिल्वर मेडल जीतकर स्कूल का नाम राष्ट्रीय मंच पर रोशन किया. तीनो खिलाड़ियों ने सीआइएससीइ बिहार-झारखंड क्षेत्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए यह पदक हासिल किया. इसे लेकर स्कूल प्रबंधन उत्साहित है. स्कूल के शिक्षा प्रमुख ज्ञान तनेजा ने कहा कि उक्त छात्रों की मेहनत, समर्पण और खेल के प्रति लगन ने यह साबित किया कि दयानंद पब्लिक स्कूल में प्रतिभा को निखारने और उसे उत्कृष्टता की ओर ले जाने के लिए बेहतर माहौल मौजूद है. स्कूल प्रबंधन की ओर से बताया गया कि सागर झा और अमित राज को एसजीएफआइ (स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ) में प्रतिनिधित्व करने के लिए भी चुना गया है. ताइक्वांडो में अभिषेक बने चैंपियन वहीं, दयानंद पब्लिक स्कूल के छात्र अभिनव शर्मा ने स्कूल और शहर का नाम पूरे देश में रोशन किया है. तमिलनाडु में 26-29 सितंबर तक तमिलनाडु में आयोजित सीआइएससीइ नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता. उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार, शिक्षकों और अभिभावकों में उत्साह है. इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल सुवर्णा मिश्रा ने कहा कि ताइक्वांडो एक कोरियाई मार्शल आर्ट है, जो आत्मरक्षा के साथ-साथ बच्चों में शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास को प्रोत्साहित करता है. यह न केवल शरीर की मजबूती और लचीलापन बढ़ाता है, बल्कि एकाग्रता, अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना को भी सुदृढ़ करता है. अभिनव ने अपनी कड़ी मेहनत, दृढ़ निश्चय और प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन से यह सफलता अर्जित की है. श्रीमती मिश्रा ने कहा कि स्कूल प्रबंधन शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ-साथ खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों को भी समान महत्व देता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

