Jamshedpur news.
प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बिरसानगर में रविवार को हिंदू नववर्ष के साथ ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संस्थापक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार की जयंती मनायी गयी. स्कूली बच्चों ने शिक्षकों के साथ एक झांकी व प्रभात फेरी निकाली. प्रभात फेरी के बाद स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जमशेदपुर महानगर के सह कार्यवाहक अमित कुमार, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य अजय प्रजापति, आचार्य शिव शंकर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. स्कूल की छात्राओं ने गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किये. अमित कुमार ने बच्चों को विक्रम संवत और नव वर्ष के महत्व को बताया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है