23.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News: एक दर्जन किन्नरों ने थाने में किया हंगामा, देर रात हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा, बुलानी पड़ी क्यूआरटी फोर्स

शुक्रवार देर रात जमशेदपुर के बागबेड़ा थाने में हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. दरअसल टेंपो, स्कूटी और बाइक से करीब एक दर्जन किन्नर थाना पहुंचे और जमकर हंगामा किया. इस घटना में तीन किन्नर और तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.

Jamshedpur News : बागबेड़ा थाना में शुक्रवार की देर रात किन्नरों ने जमकर हंगामा किया. किन्नरों ने थाना में रखे गमलों को तोड़ दिया. वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. थाना के सिरिस्ता में घुसकर पुलिस के साथ हाथापाई की. बीच-बचाव कर रहे जुगसलाई थाना प्रभारी नित्यानंद प्रसाद समेत आरक्षी तेजू राम और चालक गणेश पात्रो घायल हो गये. पुलिस के अनुसार, किन्नर गलत काम कर रहे थे, रोकने पर दर्जनों किन्नरों ने थाना में आकर हंगामा किया.

चार घंटे बागबेड़ा थाना में चला हंगामा

शुक्रवार रात करीब चार घंटे तक बागबेड़ा थाना परिसर में हंगामा चला. हंगामा को देख जुगसलाई, परसुडीह थाना प्रभारी दलबल के साथ पहुंचे. क्यूआरटी फोर्स की भी तैनाती कर दी गयी थी. बावजूद इसके किन्नरों को शांत करना पुलिस के लिए मुश्किल हो रहा था. मामला बिगड़ने पर पुलिस ने किन्नरों की पिटाई कर दी. जिसमें तीन किन्नर सोनू किन्नर, शिल्पी किन्नर और पूजा किन्नर घायल हो गया.

सोनू किन्नर के सिर पर लगी चोट, शिकायत करने एसएसपी कार्यालय पहुंची

सोनू किन्नर के सिर में चोट लगी है. शनिवार की तड़के करीब चार बजे मामला शांत हुआ. जिसके बाद किन्नर वापस लौटे. घायल सोनू किन्नर के अनुसार बुधवार की रात जुगसलाई संकटा सिंह पेट्रोल पंप के पास कुछ लड़के छेड़खानी कर रहे थे. हमलोगों ने मना किया तो पुलिस की मौजूदगी में युवक मारपीट करने लगे. मारपीट के बाद सभी चले गये. शुक्रवार की रात बागबेड़ा थाना प्रभारी ने हमलोगों को थाना बुलाया. पहुंचने पर वे लोग हमारी शिकायत नहीं ले रहे थे. बल्कि गाली गलौज कर भगाने लगे. थाना परिसर में पिटायी शुरू कर दी. स्कूटी के अलावा मोबाइल भी तोड़ दिया. इस मामले में किन्नरों ने शनिवार एसएसपी से भी मुलाकात की है.

Also Read : केंद्र की योजनाओं को झारखंड में फेल करा रही है हेमंत सरकार, केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने साधा निशाना

किन्नरों के गलत काम की लगातार मिल रही थी शिकायत

दूसरी ओर, बागबेड़ा पुलिस की माने तो किन्नर द्वारा रात में लोगों को परेशान करने व अवैध काम करने की लगातार शिकायत मिल रही थी. बुधवार की रात संकटा सिंह पेट्रोल पंप के पास गलत कर रहे थे. गश्ती टीम ने उन्हें मना किया तो किन्नर गाली गलौज करने लगे. जिसके बाद पुलिस से भी हाथापाई करने लगे. किसी तरह मामला शांत कर उन्हें वापस भेजा गया. शुक्रवार की रात पुन: टेंपो, स्कूटी और बाइक से करीब एक दर्जन किन्नर बागबेड़ा थाना पहुंचे और गाली गलौज करने लगे. शस्त्रागार में घुसकर एक आरक्षी का राइफल छीनने का प्रयास किया. पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट व धक्का मुक्की की.थाना में रखे सभी गमले तोड़ दिया. वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इस घटना में कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें