Jamshedpur News :
दक्षिण बागबेड़ा पंचायत सचिवालय सभागार में विलेज वाटर एंड सैनिटेशन कमेटी (एमवीडब्ल्यूएससी) की एक बैठक पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों के साथ हुई. बैठक में बागबेड़ा वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना को जल्द से जल्द पूरा करने और घर-घर तक पीने का पानी पहुंचाने के मुद्दे पर चर्चा की गयी. कमेटी के सदस्यों ने अधिकारियों से आग्रह किया कि क्षेत्र में पाइपलाइन बिछाने के कार्य में तेजी लाया जाये. साथ ही विलेज वाटर एंड सैनिटेशन कमेटी को भी कार्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाये, ताकि वे कार्य की मॉनिटरिंग भी कर सकें. बैठक एमवीडब्ल्यूएससी कमेटी के अध्यक्ष- सुनील किस्कू, उपाध्यक्ष- नीनू कुदादा समेत 17 पंचायत के मुखिया और जल सहिया शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है