Jamshedpur News :
एमजीएम अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ जुझार मांझी ने बताया कि एमजीएम अस्पताल में डायलिसिस कराने आने वाले मरीजों को अब परेशानी नहीं होगी. एमजीएम के नये अस्पताल में जल्द ही दस बेड का डायलिसिस सेंटर शुरू हो जायेगा. उन्होंने आज नये अस्पताल में खुलने वाले डायलिसिस सेंटर का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सेंटर के संचालक को निर्देश दिया कि शुक्रवार से किसी भी हाल में डायलिसिस सेंटर शुरू करें, ताकि मरीजों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो. उन्होंने बताया कि सेंटर में प्रतिदिन 10 से ज्यादा मरीजों का डायलिसिस होता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

