15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur news.सभी कार्यदायी विभागों का होगा अपना डिजिटल रिकॉर्ड, आम नागरिक भी कर सकेंगे ऑनलाइन मॉनिटरिंग

उपायुक्त ने बैठक में ग्राम सम्पत्ति - डिजिटल एसेट रजिस्टर के उपयोग को लेकर दिये निर्देश

Jamshedpur news.

समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में ग्राम संपत्ति – डिजिटल एसेट के संबंध में एक बैठक आयोजित की गयी. यह डिजिटल रिकॉर्ड ग्राम सम्पत्ति – डिजिटल एसेट रजिस्टर में संबंधित विभागों को दर्ज करना होगा, आम नागरिक भी योजनाओं के अद्यतन स्थिति के बारे में जानकारी रख सकेंगे. उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि सरकार की विकास योजनाओं की स्थिति की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जा सके. इसके लिए प्रत्येक पंचायत एवं गांव की परिसंपत्तियों का डिजिटल रिकॉर्ड तैयार किया जायेगा. इसमें सड़क, पुल, आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल भवन, पंचायत भवन, स्वास्थ्य उपकेंद्र, तालाब एवं अन्य सार्वजनिक परिसंपत्तियों को शामिल किया जायेगा. बैठक में उप नगर आयुक्त जेएनएसी श्री कृष्ण कुमार, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण दीपक सहाय समेत अन्य तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता व विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.

उपायुक्त ने कार्यदायी विभागों के अभियंताओं को निर्देशित किया कि सभी परिसंपत्तियों की भौतिक स्थिति का सत्यापन कर ग्राम संपत्ति डिजिटल एसेट रजिस्टर पोर्टल पर समयबद्ध तरीके से अपलोड करना शुरू करें. उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था न केवल योजनाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करेगी, बल्कि विकास कार्यों की गुणवत्ता और समय पर पूर्णता की गारंटी भी देगी. बैठक में अभियंताओं एवं अन्य विभागीय पदाधिकारियों को डिजिटल एसेट रजिस्टर पोर्टल पर डेटा अपलोड तथा रिकॉर्ड संधारण से संबंधित तकनीकी जानकारी भी दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel