Jamshedpur News :
सुंदरनगर स्थित नीलडुंगरी में सुशीला ऑटो मोबाइल पेट्रोल पंप लीज विवाद में फंसा हुआ है. जमीन मालिक का कहना है कि पेट्रोल पंप की जमीन पांच साल के लिए लीज पर दी गयी थी, जिसकी अवधि अब समाप्त हो चुकी है. वे अब अपनी जमीन वापस लेकर नया कारोबार शुरू करना चाहते हैं. सोमवार को जमीन मालिक द्वारा की गयी घेराबंदी को पुलिस ने हटा दिया था, लेकिन बाद में फिर से बांस-बल्लियों से पंप के सामने घेराबंदी कर दी गयी. पंप संचालक सुनाराम सोरेन ने स्वीकार किया कि जमीन मालिक की संपत्ति है, लेकिन उनका कहना है कि पंप से जुड़ी कागजी कार्रवाई और आर्थिक विषयों पर बातचीत आवश्यक है. उन्होंने इसे पारिवारिक विवाद बताया और आपसी संवाद से समाधान की आवश्यकता बतायी. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग इस पारिवारिक मुद्दे को तूल देकर निजी स्वार्थ साधने की कोशिश कर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है