Jamshedpur news.
सहारा इंडिया कार्यालयों के बंद होने के कारण पोर्टल से भुगतान प्राप्त करने में आ रही दिक्कतों को लेकर मंगलवार को भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा के नेतृत्व में सहारा के पीड़ित कार्यकर्ता व जमाकर्ता जमशेदपुर के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा. उपायुक्त को विस्तार से सारी समस्याओं से अवगत कराया. ज्ञापन में कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सहकारिता मंत्रालय द्वारा बनाये गये पोर्टल से भुगतान प्रक्रिया चल रही है, लेकिन इस पोर्टल में कई कमियां हैं, जिन्हें संबंधित सोसाइटी कार्यालय में जाकर ही दूर किया जा सकता है. जनवरी 2025 से पूरे झारखंड में प्रशासनिक आदेश के कारण सहारा कार्यालय बंद हैं, इसलिए सुधार प्रक्रिया बाधित हो गयी है. नतीजतन पूरे झारखंड में अब तक केवल 300 करोड़ रुपये का ही भुगतान हो पाया है, जबकि बिहार में 800 करोड़ रुपये का भुगतान हो चुका है. सहकारिता मंत्रालय ने पूरे देश में पहली किस्त में 5700 करोड़ रुपये और दूसरी किस्त में 5000 करोड़ रुपये की राशि सुप्रीम कोर्ट के आदेश से वितरित की है. इसी परिप्रेक्ष्य में झारखंड में बंद पड़े सहारा कार्यालयों को तत्काल खोलने की मांग की गयी, ताकि जमाकर्ताओं का भुगतान सुचारू रूप से किया जा सके. इस अवसर पर जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी भी मौजूद रहे. उपायुक्त ने ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. इस दौरान सहारा की ओर से वरिष्ठ फील्ड कार्यकर्ता तापस कुमार रॉय, दिलीप कुमार शर्मा, अनिल कुमार झा, राजेश कुमार सिन्हा, विजय कुमार बिजेता, जितेंद्र प्रसाद, रवि कुमार गुप्ता, भावेश मिश्रा, पार्थो चौधरी, रंजीत कुमार, गुरदीप सिंह एवं भाजपा के किशोर कुमार ओझा समेत सैंकड़ों अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

