Jamshedpur News :
सूर्य उपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ मंगलवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ देने के साथ संपन्न हो गया. पूरे जमशेदपुर में श्रद्धा और भक्ति का ऐसा माहौल बना मानो शहर की हर गली, हर घाट और हर घर भक्ति के रंग में रंग गया हो. सैकड़ों व्रतियों ने निर्जला व्रत रखकर छठी मइया और भगवान सूर्य से परिवार की सुख-समृद्धि, संतान की दीर्घायु और जीवन में मंगलकामना की प्रार्थना की. घाटों पर छठ गीतों की गूंज, दीपों की रोशनी और प्रसाद की खुशबू ने पूरे वातावरण को अलौकिक बना दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

