22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur news.अक्षेस से निगम बना मानगो, लेकिन विकास से कोसों दूर : मनोज मिश्रा

शंकोसाई में संगोष्ठी, कैसे बेहतर बनेगा मानगो

Jamshedpur news.

मानगो अक्षेस से मानगो नगर निगम बना गया, लेकिन मानगो इलाके का विकास कायदे से नहीं हो पाया. यहां न तो अच्छी सड़क है न जल निकासी की व्यवस्था. सड़क, नाला व अन्य मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है. इतना ही नहीं करोड़ों की राशि खर्च होने के बाद भी मानगो को शुद्ध पेयजल अब तक उपलब्ध नहीं हो सका है. साकची बाजार आने वाले लोग हर दिन जाम में फंस कर अपना बहुमूल्य समय बर्बाद करते हैं. उक्त बातें रविवार को सामाजिक संस्था मानगो नगर विकास परिषद के मुख्य संयोजक मनोज मिश्रा ने रविवार को शंकोसाई में आयोजित ‘कैसे बेहतर बनेगा मानगो’ विषयक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि मानगो नगर निगम के गठन के कई साल बाद भी मानगो की व्यवस्था जस की तस बनी हुई है. संगोष्ठी में सभी वक्ताओं ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखा.

एडवोकेट मीनाक्षी और बिजनेस आइकोन सत्येंद्र किये गये पुरस्कृत

संगोष्ठी में सर्वश्रेष्ठ वक्ता एडवोकेट मीनाक्षी और बिजनेस आइकोन सत्येंद्र सिंह को पुरस्कृत किया गया. संगोष्ठी में मनोज मिश्रा के अलावा सुभश्री दत्ता, शंकर दत्ता, विष्णु लाल, विष्णु महतो, हालिया खातून, मुमताज अंसारी, अजय शर्मा, अमरलाल, शंभुनाथ चटर्जी, खगेन महतो, ममता राय, मलाई दत्ता, अनुराग श्रीवास्तव, अन्नू देवी, गीता देवी, कमलेश डे, बादल चंद्र पोद्दार, विश्वजीत सिंह सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel