Jamshedpur News :
सरजामदा छोलागोड़ा स्थित बिरसा मेमोरियल हाई स्कूल प्रांगण में बुधवार को संविधान दिवस शालीन और गरिमामय वातावरण में मनाया गया. स्कूल के शिक्षकेत्तर कर्मचारी के साथ छात्र-छात्राओं ने संविधान की प्रस्तावना को सामूहिक रूप से पढ़ा. इस दौरान जिला परिषद सदस्य कुसुम पूर्ति ने कहा कि संविधान हमारे देश की आत्मा है. हर व्यक्ति को संवैधानिक मूल्यों के अनुरूप निष्ठा, निष्पक्षता और अनुशासन के साथ कार्य करना चाहिए. उन्होंने संविधान दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि संविधान न केवल देश की सर्वोच्च विधिक आधारशिला है, बल्कि पुलिस बल को भी अपने कर्तव्यों के पालन में दिशा प्रदान करता है. प्रस्तावना पठन के माध्यम से सभी पुलिस कर्मियों ने जनसेवा, पारदर्शिता और विधि-व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का संकल्प दोहराया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

