Jamshedpur News :
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत संविधान बचाओ दिवस मनाया गया. जिलाध्यक्ष परविंदर सिंह की अध्यक्षता में साकची पुराना कोर्ट के समीप बाबासाहेब डाॅ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि बलजीत सिंह बेदी ने पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.इस अवसर पर भारी संख्या में कांग्रेस नेताओं ने हाथ में तख्ती लेकर “संविधान बचाओ-देश बचाओ “, “संविधान की रक्षा कौन करेगा-हम करेंगे – हम करेंगे “, ””संविधान का अपमान””-नहीं सहेगा हिंदुस्तान””, आदि नारों के साथ आमजन को जागरूक किया. बलजीत सिंह बेदी एवं जिलाध्यक्ष परविंदर सिंह ने कहा कि संविधान में सभी विषयों को समाहित कर समानता का अधिकार, सभी के लिए न्याय, स्वतंत्रता का अधिकार, दिया गया है. संविधान दिवस के अवसर पर हम सभी को संविधान की रक्षा का प्रण लेना होगा. इस अवसर पर रामाश्रय प्रसाद, पूर्व जिलाध्यक्ष बिजय खान, रियाजुद्दीन खान, शमशेर खान, शशि कुमार सिन्हा, डाॅ परितोष सिंह, संजीव श्रीवास्तव, केके शुक्ल, चिन्ना राव, रजनीश सिंह, राजेश चौधरी, विश्वजीत जेना, इंदु देवी, ममता देवी, सुमन देवी सहित कई कांग्रेसजन उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन संजय सिंह आजाद ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

