Jamshedpur news.
झारखंड के पूर्व स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री सह घाटशिला विधायक रामदास सोरेन के निधन पर जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में शोकसभा आयोजित की गयी. कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अमर सिंह ने कहा कि रामदास सोरेन एक सरल स्वभाव के लोकप्रिय नेता ही नहीं, बल्कि समाज सुधारक भी थे. उन्होंने कम समय में शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किये, जिन्हें राज्य कभी भूल नहीं पायेगा. उन्होंने हमेशा झारखंड के लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने और उनके हक-अधिकार एवं न्याय सुनिश्चित करने के लिए संघर्ष किया. कार्यक्रम में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर डॉ एसएन ठाकुर, सीनेट सदस्य डॉ ब्रजेश कुमार, अर्थपाल डॉ अशोक कुमार रवानी, डॉ आरएसपी सिंह, डॉ संजय नाथ, डॉ कृष्णा प्रसाद, डॉ स्वाति सोरेन, डॉ पुष्पा तिवारी, प्रियंका सिंह, पुष्पा सिंह, शोभा देवी, डॉ इरशाद खान, स्वरूप मिश्रा, सुबोध कुमार, चंदन, संजय समेत काफी संख्या में शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

