बीएसएनएल के पूर्व राष्ट्रीय सचिव से मिले सीआरपीएफ के भूतपूर्व सैनिक संगठन के सदस्य
सांसद से मिलकर सीजीएसएच वेलनेस सेंटर जल्द शुरू कराने की करेंगे मांग
Jamshedpur News :
सिदगोड़ा स्थित बीएसएनएल केंद्र में प्रस्तावित सीजीएसएच (केंद्रीय सरकारी स्वास्थ्य योजना) वेलनेस सेंटर के उद्घाटन में हो रही देरी को लेकर सेवानिवृत्त केंद्रीय कर्मचारियों और भूतपूर्व सैनिकों ने चिंता जतायी है. इस मुद्दे पर बुधवार को मानगो स्थित बीएसएनएल यूनियन (एनएफटीइ) के पूर्व राष्ट्रीय सचिव केके सिंह के आवास पर एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रतिनिधिमंडल जल्द ही सांसद से मुलाकात कर इस मामले में हो रही देरी की जानकारी देगा और केंद्र को शीघ्र शुरू करने की मांग करेगा. बैठक में सीआरपीएफ के भूतपूर्व सैनिक संगठन के सदस्यों ने केके सिंह से मुलाकात कर वेलनेस सेंटर खुलवाने के उनके प्रयासों की सराहना की और उन्हें बधाई दी. संगठन के अध्यक्ष ए. रमेश और महामंत्री संजय पाठक ने कहा कि जमशेदपुर के केंद्रीय कर्मचारियों और सेवानिवृत्त जवानों को चिकित्सा सुविधा के लिए रांची स्थित सीजीएसएच वेलनेस सेंटर जाना पड़ता है, जिससे काफी असुविधा होती है. उन्होंने बताया कि सिदगोड़ा टेलीफोन केंद्र में सीजीएसएच वेलनेस सेंटर खोलने का आदेश दो माह पूर्व ही जारी किया जा चुका है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा स्टाफ की पोस्टिंग का आदेश भी मिल चुका है, इसके बावजूद सेंटर शुरू नहीं हो पाने से सभी लाभार्थी परेशान हैं. बैठक में निर्णय लिया गया कि सांसद से मिलकर इस देरी के कारणों की जानकारी ली जायेगी और शीघ्र उद्घाटन सुनिश्चित करने की मांग की जायेगी. इस दौरान सीआरपीएफ भूतपूर्व सैनिक संगठन के सदस्य संजय सिंह, विनोद कुमार ओझा और वरुण कुमार सिंह भी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

