11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur news. एटीएम गार्ड्स का डब्ल्यूडब्ल्यूएसओ पर शोषण का आरोप, विधायक से शिकायत

प्रतिदिन 783 रुपये की जगह कंपनी सिर्फ 504 रुपये की ही कर रही भुगतान

Jamshedpur news.

डब्ल्यूडब्ल्यूएसओ कंपनी के एटीएम गार्ड्स ने कंपनी, एएलसी (चाईबासा) और आरबीओ (जमशेदपुर) पर शोषण का आरोप लगाया है. गार्ड्स प्रतिनिधियों ने जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय को एक ज्ञापन सौंपा. विधायक की अनुपस्थिति में जदयू नेता आशुतोष राय ने ज्ञापन लिया. ज्ञापन में 34 गार्ड्स के हस्ताक्षर हैं. सौंपे गये ज्ञापन में आरोप लगाया कि डब्ल्यूडब्ल्यूएसओ कंपनी कर्मचारियों शोषण कर रही है. सरकारी नियम के तहत प्रतिदिन 783 रुपये का भुगतान करना चाहिये, लेकिन कंपनी उन्हें सिर्फ 504 रुपये दे रही है. गार्ड्स का यह भी आरोप है कि उन्हें वेतन हर महीने की सात तारीख को मिल जाना चाहिए, लेकिन उन्हें महीना पूरा होने के 20-25 दिनों के बाद भुगतान किया जाता है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआइ) और डब्ल्यूडब्ल्यूएसओ के बीच अब बिना किसी टेंडर के ही एग्रीमेंट हो गया है, जिसे गार्ड्स अवैध बता रहे हैं. पहले एग्रीमेंट जनवरी 2025 तक वैध था, लेकिन एसबीआइ ने बिना किसी उचित प्रक्रिया के डब्ल्यूडब्ल्यूएसओ का एग्रीमेंट 2025 से 2026 तक रिन्युअल कर दिया. जदयू नेता आशुतोष राय का कहना है कि एसबीआइ के आला अफसरों को इस मामले हस्तक्षेप करना चाहिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel