14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : डॉ अभिषेक व उनके कर्मचारियों के खिलाफ साकची थाना में शिकायत

गोलमुरी निवासी सागर तिवारी ने न्यू सीतारामडेरा स्थित डॉ. अभिषेक चाइल्ड केयर क्लिनिक के संचालक डॉ. अभिषेक कुमार और उनके एक सहयोगी पर जबरन वसूली, मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया है.

सागर तिवारी ने मारपीट कर 31 हजार रुपये छीनने व धमकी देने का लगाया आरोप

Jamshedpur News :

गोलमुरी निवासी सागर तिवारी ने न्यू सीतारामडेरा स्थित डॉ. अभिषेक चाइल्ड केयर क्लिनिक के संचालक डॉ. अभिषेक कुमार और उनके एक सहयोगी पर जबरन वसूली, मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया है. उन्होंने इस मामले में साकची थाना में ऑनलाइन लिखित शिकायत दर्ज करायी है.

शिकायत के अनुसार, 29 जुलाई 2025 को सागर अपनी आठ महीने की बीमार बच्ची को इलाज के लिए उक्त क्लिनिक ले गये थे. इलाज के नाम पर 20 हजार रुपये एडमिशन फीस ली गयी, लेकिन अगले दिन शाम तक बच्ची की तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ. जब उन्होंने डॉक्टर से स्थिति पूछी, तो डॉक्टर ने न सिर्फ असंतोषजनक जवाब दिया, बल्कि बुरा व्यवहार भी किया.

सागर तिवारी का आरोप है कि डॉक्टर ने जबरन 8020 रुपये का बिल वसूला और विरोध करने पर क्लिनिक स्टाफ ने उनके साथ मारपीट की. एक व्यक्ति ने उनका गला दबाया और डॉ. अभिषेक ने उनकी जेब से ₹31,980 जबरन छीन लिए. सागर का आरोप है कि डॉक्टर ने उन्हें धमकी दी कि उसका साढ़ू रांची कोर्ट में जज है और पुलिस-प्रशासन उनकी मुट्ठी में है.

उन्होंने पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है और अपनी छीनी गयी रकम लौटाने की गुहार लगायी है. सागर तिवारी के अनुसार, डॉ. अभिषेक पर पूर्व में भी इस तरह के आरोप लग चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel