शहर में स्वच्छ पूजा पंडाल प्रतियोगिता सिर्फ नाम की, अब तक नहीं जारी हुआ रिजल्ट, कमेटी मौन
Jamshedpur News :
शहरी क्षेत्र के तीनों नगर निकायों जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी), मानगो नगर निगम और जुगसलाई नगर परिषद की ओर से हर साल दुर्गा पूजा के दौरान आयोजित होने वाली ”स्वच्छ पूजा पंडाल प्रतियोगिता” एक बार फिर सिर्फ कागजी कार्रवाई बनकर रह गयी है. इस साल दुर्गा पूजा संपन्न हुए 25 दिन से अधिक (कलश स्थापना 22 सितंबर, विसर्जन 2 अक्तूबर) हो चुके हैं, लेकिन किसी भी नगर निकाय या जिला स्तर पर अभी तक प्रतियोगिता का परिणाम जारी नहीं किया गया है. नगर निकायों ने पूजा के दौरान शहर में स्वच्छता को बढ़ावा देने और पूजा पंडालों में बेहतर कचरा प्रबंधन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रतियोगिता आयोजित की थी. प्रतियोगिता कुल 150 अंकों की थी. जिसमें 15 बिंदुओं पर पंडालों को परखा जाना (जुगसलाई में 170 अंक) था. प्रत्येक बिंदु के लिए 10 अंक निर्धारित थे, लेकिन नवंबर माह के 25 दिन बीत चुके हैं और दिसंबर आने वाला है, लेकिन इस प्रतियोगिता के परिणाम को लेकर न तो नगर निकायों में कोई सुगबुगाहट है और न ही केंद्रीय दुर्गा पूजा कमेटी इस मामले में सक्रिय दिख रही है. शहर में यह एक ऐसी प्रतियोगिता बन गयी है, जिसका रिजल्ट ही नहीं निकलता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

