जमशेदपुर. झारखंड और गोवा के बीच गुरुवार से कीनन स्टेडियम में अंडर-23 कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी की चार दिवसीय मुकाबले की शुरुआत हुई. टॉस जीतकर गोवा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में दस विकेट पर 183 रन बनाए. लकमेश ने सर्वाधिक 54 रनों की पारी खेली. झारखंड की ओर से शुभ शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 23 रन खर्च कर के चार विकेट लिये. वहीं, शमशाद ने तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखायी. कौनैन अंसारी को दो विकेट मिला. पहले दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान झारखंड की टीम ने 20 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 72 रन बना लिये है. विशेष दत्ता 41 व ओम सिंह बिना खाता खोले क्रिज पर डटे हुए हैं. आर्यन हुड्डा 23 रन बनाकर अनुज यादव की गेंद पर क्लिन बोल्ड हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

