15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : टाटा कमांड लीज एरिया में रजिस्ट्री बंद होने से व्यापार व विकास प्रभावित : मानव केडिया

Jamshedpur News : जमशेदपुर दौरे पर आये राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने शनिवार को बिष्टुपुर स्थित सिंहभूम चेंबर भवन में व्यवसायियों व उद्यमियों से मुलाकात की.

वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने सिंहभूम चेंबर में उद्यमियों से की मुलाकात

Jamshedpur News :

जमशेदपुर दौरे पर आये राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने शनिवार को बिष्टुपुर स्थित सिंहभूम चेंबर भवन में व्यवसायियों व उद्यमियों से मुलाकात की. इस दौरान शहर के विकास और उद्योगों से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई.

चेंबर के अध्यक्ष मानव केडिया ने मंत्री के सामने सबसे अहम मुद्दा उठाते हुए कहा कि टाटा कमांड लीज एरिया में बंद पड़ी प्रॉपर्टी रजिस्ट्री को तत्काल शुरू कराना चाहिए. इसके बंद होने से न केवल शहर का विकास धीमा पड़ा है, बल्कि राज्य को राजस्व का बड़ा नुकसान भी हो रहा है. उन्होंने कहा कि रजिस्ट्री चालू होने से व्यापार, आवासीय परियोजनाओं और निवेश को नयी गति मिलेगी.

महासचिव पुनीत कावंटिया ने उद्योग बढ़ाने के लिए राज्य में अधिक आकर्षक औद्योगिक प्रोत्साहन पैकेज की आवश्यकता बतायी. उन्होंने सुझाव दिया कि नयी एमएसएमई और विनिर्माण इकाइयों के लिए पूंजी सब्सिडी, शुरुआती वर्षों में ब्याज अनुदान, रियायती बिजली दरें और त्वरित स्वीकृति तंत्र लागू किये जायें, जिससे उद्योग स्थापना की प्रक्रिया तेज होगी.

उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी ने कोल्हान में पर्यटन विकास की संभावनाओं पर ध्यान देने की जरूरत बतायी. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में प्राकृतिक संपदा की भरमार है, जिसे बढ़ावा देकर उद्योग और रोजगार के नये अवसर पैदा किये जा सकते हैं. मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने सदस्यों द्वारा उठाये गये सभी मुद्दों पर गंभीरता से विचार करने और समाधान की दिशा में कदम उठाने का आश्वासन दिया.

इस अवसर पर चेंबर के उपाध्यक्ष अनिल मोदी, सचिव भरत मकानी, अंशुल रिंगसिया, बिनोद शर्मा एवं लिपु शर्मा, निवर्तमान अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, पूर्व अध्यक्ष एके श्रीवास्तव, नंदकिशोर अग्रवाल, उमेश खीरवाल, प्रतीक अग्रवाल, पीयूष गोयल सहित बड़ी संख्या में व्यवसायी और उद्यमी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel