Jamshedpur news.
क्रिएटिव एकेडमी और सन्नी फोटोग्राफी के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को सुपर मॉडल जूनियर 2025 ग्रैंड फिनाले का आयोजन साकची स्थित एक होटल में हुआ. कार्यक्रम के प्रथम ऑडिशन में लगभग 100 से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया, जिसमें फाइनल के लिए कुल 45 प्रतिभागी पहुंचे. इसमें मिस्टर जूनियर में अर्थव पाठक और मिस जूनियर सायिका जब्बसूम विजेता बनी. वहीं मिस्टर टीन में शब्द गुप्ता और मिस टीन जेशिका राव मलखानी ने विजेता का खिताब अपने नाम किया. इस मौक पर नेशनल कॉस्ट्यूम चरण और वेस्टर्न कॉस्ट्यूम चरण का प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस मौके पर जज के रूप में रम्यता प्रफुल उपस्थित थीं. इस मौके पर विजेताओं को स्मृति चिह्न, ताज एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, साथ ही सभी प्रतिभागियों को तोहफा एवं क्रियेटिव एकेडमी द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने आयोजकों को ऐसे कार्यक्रम का आयोजन के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से ऐसे कार्यक्रम से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रेस क्लब आफ जमशेदपुर के अध्यक्ष संजीव भारद्वाज, सनातन उत्सव समिति के चिंटू सिंह, आगार संस्था के इंदरजीत सिंह, चंचल भाटिया भी मुख्य रूप से मौजूद थे. कार्यक्रम के आयोजक सन्नी चौधरी एवं क्रियेटिव अभिषेक, अनिकेत, सुबोध, शिव, शिल्पी व अन्य सदस्यों का पूरा सहयोग रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

