Jamshedpur News :
टाटानगर रेलवे स्टेशन पर चाइल्ड लाइन सेंटर एक बार फिर शुरू कर दिया गया है. यह सेंटर प्लेटफॉर्म नंबर एक पर, जीआरपी थाना के सामने बनाया गया है. कई वर्षों बाद दोबारा इसे शुरू किया गया है. पहले यहां चाइल्ड लाइन का संचालन होता था, लेकिन करीब दो साल पहले इसे बंद कर दिया गया था. अब इसे फिर से चालू कर दिया गया है, ताकि स्टेशन परिसर और आसपास लावारिस हालत में पाये जाने वाले बच्चों को तत्काल सहायता मिल सके. अगर कोई बच्चा स्टेशन पर अकेला घूमता हुआ नजर आये, तो लोग 1098 नंबर पर कॉल कर सूचना दे सकते हैं. इसके अलावा, बच्चे को सीधे चाइल्ड लाइन हेल्प डेस्क पर लाया जा सकता है, जहां चाइल्ड लाइन टीम और पुलिस मिलकर बच्चे को सुरक्षित घर पहुंचाने में मदद करेंगे. यदि बच्चे का कोई अभिभावक नहीं मिल पाता, तो उसे कानूनी प्रक्रिया के तहत किसी मान्यता प्राप्त स्वयंसेवी संस्था को सौंपा जायेगा.यह सेंटर आरपीएफ और जीआरपी के संयुक्त प्रयास से बनाया गया है और यहां 24 घंटे सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे. जीआरपी थाना प्रभारी राम प्यारे राम ने आमजन से सहयोग की अपील की है, ताकि मानव तस्करी जैसे अपराधों पर रोक लगायी जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है