8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : जाली दस्तावेज बनाकर धोखाधड़ी का केस दर्ज

समय कंस्ट्रक्शन के निदेशकों के बीच चल रहे विवाद के बीच बिरसानगर निवासी व कंपनी के निदेशक अनूप रंजन ने साकची थाना में कंपनी के पूर्व निदेशक सोनारी निवासी राजेश कुमार सिंह व पूर्व मैनेजर कदमा उलियान निवासी तपन कुमार मैती के खिलाफ जाली दस्तावेज बनाकर धोखाधड़ी करने का केस दर्ज कराया है.

समय कंस्ट्रक्शन के निदेशक अनूप रंजन ने पूर्व निदेशक राजेश कुमार सिंह व पूर्व मैनेजर तपन कुमार मैती पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप

Jamshedpur News :

समय कंस्ट्रक्शन के निदेशकों के बीच चल रहे विवाद के बीच बिरसानगर निवासी व कंपनी के निदेशक अनूप रंजन ने साकची थाना में कंपनी के पूर्व निदेशक सोनारी निवासी राजेश कुमार सिंह व पूर्व मैनेजर कदमा उलियान निवासी तपन कुमार मैती के खिलाफ जाली दस्तावेज बनाकर धोखाधड़ी करने का केस दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में अनूप रंजन ने बताया है कि कंपनी के पूर्व निदेशक राजेश कुमार सिंह और उनकी पत्नी भारती सिंह को शेयर होल्डरों की सहमति से 28 फरवरी 2025 को पदमुक्त कर दिया गया था. कंपनी का लेखा-जोखा मैनेजर तपन कुमार मैती द्वारा किया जाता था. राजेश कुमार सिंह के प्रभाव में आकर तपन कुमार मैती द्वारा कंपनी के गलत कागजात तैयार किये जाते थे.

वर्ष 2024 के अगस्त माह में राजेश कुमार सिंह के द्वारा तीन करोड़ रुपये की राशि अवैध रूप से मांग की गयी थी. कंपनी के कई महत्वपूर्ण कागजात में भी हेराफेरी की गयी है. तपन द्वारा कंपनी के 3.93 लाख रुपये भी गबन किये गये हैं. तपन द्वारा कंपनी का लेटर हेट और स्टांप भी गायब कर दिया गया है. राजेश कुमार सिंह के साथ मिलीभगत कर तपन कुमार मैती पर कदमा और सोनारी में फ्लैट खरीदने का भी आरोप है.

मालूम हो कि पूर्व में भी राजेश कुमार सिंह और अनूप रंजन द्वारा साकची थाना में काउंटर केस दर्ज कराया गया था. पुलिस के अनुसार कंपनी में दोनों पक्षों के बीच आपसी विवाद है. जिसमें कागजात की हेराफेरी का केस किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel