भुइयांडीह मेन रोड का होगा चौड़ीकरण, कड़ी सुरक्षा में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
सुवर्णरेखा बर्निंग घाट बिरसा चौक से लेकर सिदाे-कान्हू चौक तक भुइयांडीह मेन रोड में 95 फीसदी दुकानें टूटी
सुबह से देर शाम तक सात घंटे चले अभियान के दौरान जाम से परेशान रहे लोग
Jamshedpur News :
भुइयांडीह के मेन रोड का चौड़ीकरण होना है. इसे मानगो-साकची फ्लाइओवर से जोड़ना प्रस्तावित है. इसे लेकर बुधवार को भुइयांडीह मेन रोड स्थित साकची सुवर्णरेखा बर्निंग घाट के बगल में बिरसा चौक से लेकर सिदो-कान्हू चौक के बीच चार दशक पुरानी पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां, साहू होटल, मंगलम स्वीट्स समेत 60 लोगों की दुकान, झोपड़ी, दो घर के आगे के हिस्सा को बुलडोजर चलाकर तोड़ा गया. विरोध व हल्की नोक-झोंक के बावजूद सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चला. टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट, टाटा स्टील यूआइएसएल, जिला प्रशासन व सीतारामडेरा थाना की पुलिस की संयुक्त टीम इस दौरान मुस्तैद रही. इधर, करीब दोपहर दो बजे पूर्व मंत्री के छोटे भाई बलदेव भुइयां ने बिना नोटिस के अतिक्रमण तोड़ने का किया विरोध, प्रशासन व टाटा स्टील के अधिकारियों पर कार्रवाई में भेदभाव बरतने का आरोप लगाया. इसमें बर्निग घाट के समीप दो मंजिला बिल्डिंग को छोड़कर गरीबों, दिव्यांग की दुकान पर बुलडोजर चलाने पर आपत्ति जतायी. प्रभावित परिवारों के साथ टाटा स्टील व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. बलदेव भुइयां ने कहा कि रोड चौड़ीकरण का विरोध नहीं है. वर्षों से गरीब-गुरबा दुकान चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं. यदि अतिक्रमण तोड़ना ही था, तो गरीबों को दूसरी जगह शांतिपूर्ण तरीके से शिफ्ट करना चाहिए था.प्रभावित परिवारों संग आज बैठक करेंगे दुलाल भुइयां
वहीं पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां ने गुरुवार को प्रभावित परिवारों की भुइयांडीह दुर्गापूजा मैदान में आपात बैठक बुलायी है. प्रभात खबर से बातचीत में श्री भुइयां ने कहा कि संविधान दिवस के दिन कानून तोड़ने का का काम शासन-प्रशासन ने किया, जो घोर आपत्तिजनक है. इसे लेकर शाम को दुलाल भुइयां ने डीसी से फोन पर बात कर आपत्ति जतायी. दुलाल भुइयां ने बताया कि भुइयांडीह अतिथि भवन पर हुए एक केस की सुनवाई के लिए रांची हाइकोर्ट गये थे. इधर, सुबह से देर शाम तक सात घंटे चली कार्रवाई के दौरान ट्रैफिक बंद नहीं किया गया था, इस कारण घंटों ट्रैफिक जाम रहा.दिव्यांग बच्ची ने अधिकारियों को सुनायी पीड़ा
अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान करीब 35 साल पुरानी एक दुकान का अगला हिस्सा तोड़ा गया. इस दुकान को दिव्यांग बच्ची के पिता गिरधारी भुइयां चलाते हैं. दुकान टूटने से बुजुर्ग माता-पिता के साथ दिव्यांग बच्ची की परेशानी बढ़ गयी है. बदलेव भुइयां टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट के हेड व जमशेदपुर सीओ के पास दिव्यांग बच्ची को ले गये. बच्ची ने अधिकारियों के समक्ष अपनी पीड़ा सुनायी.दुकान के अंदर रखी 11 बाइक मलवा में दबी
गाड़ी मिस्त्री संतोष पोद्दार की दुकान के अंदर 11 मोटरसाइकिल रखी गयी थी. उन्होंने दुकान पर बुलडोजर चलाने से पूर्व दुकान के अंदर रखे सामानों को बाहर निकालने देने का अनुरोध किया, मगर टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट व प्रशासन की टीम उनकी एक न सुनी और सख्ती दिखाते हुए दुकान पर बुलडोजर चलवा दिया. दुकान की छत व दीवार गिरने से अंदर रखी सभी 11 मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गयी.एक माह पूर्व बने मंगलम स्वीट्स पर भी चला बुलडोजर
अतिक्रमण हटाने के दौरान दुलाल भुइयां के घर के समीप भुइयांडीह मेन रोड पर एक माह पूर्व बनी मंगलम स्वीट्स दुकान पर भी बुलडोजर चला. बुलडोजर से दुकान के आगे के शेड, बोर्ड व अन्य हिस्से को तोड़ा गया. इस दौरान दुकानदार ने रोड से हटकर दुकान होने का तर्क दिया, लेकिन टाटा स्टील व प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण बताकर कार्रवाई पूरी की. इससे पूर्व टाटा लीज जमीन से अतिक्रमण हटाने (बीपीएलइ व जेपीएलइ) को लेकर धालभूम एसडीओ चंद्रजीत सिंह ने पांच दंडाधिकारी, पुरुष व महिला बल, सीतारामडेरा थाना के पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की थी. वरीय दंडाधिकारी के रूप में जमशेदपुर सीओ मनोज कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया था.इनके खिलाफ सीओ कोर्ट से आया था फैसला
1. अतिक्रमणकारी – दुलाल भुइयां, अतिक्रमणवाद संख्या 138, टाटा लीज, 2022-23, जेएनएसी वार्ड संख्या 7, खाता नंबर 245, प्लॉट नंबर 117 , रकवा-900 वर्गफीट.
2.अतिक्रमणकारी – दुलाल भुइयां, अतिक्रमणवाद संख्या 142, टाटा लीज, 2022-23, जेएनएसी वार्ड संख्या 7, खाता नंबर 245, प्लॉट नंबर 125 , रकवा-6500 वर्गफीट.3.अतिक्रमणकारी – कृष्णा भुइयां (दुलाल भुइयां के बड़े भाई) अतिक्रमणवाद संख्या 118, टाटा लीज, 2022-23, जेएनएसी वार्ड संख्या 7, खाता नंबर 245, प्लॉट नंबर 117 , रकवा-800 वर्गफीट.
4.अतिक्रमणकारी-राम प्रसाद भुइयां, अतिक्रमणवाद संख्या 133, टाटा लीज, 2022-23, जेएनएसी वार्ड संख्या 7, खाता नंबर 245, प्लॉट नंबर 135, रकवा-1200 वर्गफीट.5.अतिक्रमणकारी-पप्पू कुमार, अतिक्रमणवाद संख्या 119, टाटा लीज, 2022-23, जेएनएसी वार्ड संख्या 7, खाता नंबर 245, प्लॉट नंबर 117, रकवा-1000 वर्गफीट.
6.अतिक्रमणकारी-धीरज, अतिक्रमणवाद संख्या 120, टाटा लीज, 2022-23, जेएनएसी वार्ड संख्या 7, खाता नंबर 245, प्लॉट नंबर 117, रकवा-800 वर्गफीट.7.अतिक्रमणकारी-संजय कृष्णा भुइयां, अतिक्रमणवाद संख्या 137, टाटा लीज, 2022-23, जेएनएसी वार्ड संख्या 7, खाता नंबर 245, प्लॉट नंबर 117 , रकवा-1400 वर्गफीट.
8.अतिक्रमणकारी – संतोष, अतिक्रमणवाद संख्या 128, टाटा लीज, 2022-23, जेएनएसी वार्ड संख्या 7, खाता नंबर 245, प्लॉट नंबर 135 , रकवा-1400 वर्गफीट.9.अतिक्रमणकारी – शिव प्रकाश तिवारी, अतिक्रमणवाद संख्या 131, टाटा लीज, 2022-23, जेएनएसी वार्ड संख्या 7, खाता नंबर 245, प्लॉट नंबर 135 , रकवा-100 वर्गफीट.
10.अतिक्रमणकारी – सुरेश प्रसाद गुप्ता, अतिक्रमणवाद संख्या 129, टाटा लीज, 2022-23, जेएनएसी वार्ड संख्या 7, खाता नंबर 245, प्लॉट नंबर 137 अंश, रकवा-1100 वर्गफीट.कोट…लीज जमीन पर अतिक्रमण हटाने के लिए जमशेदपुर सीओ ने दंडाधिकारी व फोर्स की डिमांड की थी. पूर्व में उक्त जमीन पर दायर बीपीएलइ व जेपीएलइ वाद में फैसला सीओ कोर्ट से हुआ था. बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गयी. चंद्रजीत सिंह, एसडीओ, धालभूम अनुमंडल, जमशेदपुर.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

