जमशेदपुर. चंडीगढ़ में 6-9 अक्तूबर तक 36वीं अखिल भारतीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बिरसानगर के छात्र रंजीत लोहार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया. उनकी इस सफलता से विद्यालय परिसर में हर्ष और गर्व का माहौल है. विद्यालय के प्रधानाचार्य अभिलाष गिरी ने रंजीत को शुभकामनाएं दी. विद्यालय परिवार ने रंजीत लोहार को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए यह विश्वास व्यक्त किया कि वे आगे भी ऐसे ही उत्कृष्ट प्रदर्शन से विद्यालय एवं समाज का नाम रोशन करते रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

