29 अक्तूबर की रात घर से हुआ था गायब, एक नवंबर को पुलिस ने बरामद किया था शव
Jamshedpur News :
मानगो शंकोसाई रोड नंबर-5 जेपी स्कूल के पास से गत 29 अक्तूबर की रात गायब हुए अंश कुमार का शव डिमना लेक में गत एक नवंबर को मिला था. बुधवार को घरवालों ने अंश के शव की शिनाख्त की. अंश कुमार करीम सिटी कॉलेज में बारहवीं कक्षा का छात्र था. बुधवार को पोस्टमार्टम हाउस के शीतगृह में शव की शिनाख्त करने के बाद घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल था. मृतक के पिता ओमप्रकाश कुमार शर्मा चाईबासा जिला बल में जमादार के पद पर पदस्थापित हैं. ओमप्रकाश कुमार शर्मा के दो बेटों में अंश छोटा था.परिजन बोले- धार्मिक विचारधारा का था अंश
परिजनों के अनुसार गत 29 अक्तूबर की खाना खाने के बाद सभी लोग अपने कमरे में चले गये. देर रात अंश कुमार घर से गायब हो गया था. अंश धार्मिक विचारधारा का था. उसने कभी किसी परेशानी के बारे में नहीं बताया था. अंश के गायब होने पर घरवालों ने अपने स्तर से उसकी काफी खोजबीन की, मगर पता नहीं चला. जिसके बाद अंश की मां जया देवी ने उलीडीह थाना में गुमशुदगी का सनहा दर्ज करायी थी. इस बीच गत एक अक्तूबर को बोड़ाम थाना की पुलिस ने डिमना लेक से एक युवक का शव बरामद किया. लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी थी. गुरुवार को जब अंश के घरवालों को शव मिलने की जानकारी मिली, तो वे लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. जहां अंश के शव की शिनाख्त की. पोस्टमार्टम के बाद देर शाम शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

